दी गई अभिक्रिया के लिए निम्नलिखित आँकड़ों पर विचार कीजिए।

$2 \mathrm{HI}_{(\mathrm{g})} \rightarrow \mathrm{H}_{2(\mathrm{~g})}+\mathrm{I}_{2(\mathrm{~g})}$ अभिक्रिया का क्रम है. . . . . . . |

  $1$ $2$ $3$
$\mathrm{HI}\left(\mathrm{mol} \mathrm{L}^{-1}\right)$ $0.005$ $0.01$ $0.02$
Rate $\left(\mathrm{mol} \mathrm{L}^{-1} \mathrm{~s}-1\right)$ $7.5 \times 10^{-4}$ $3.0 \times 10^{-3}$ $1.2 \times 10^{-2}$

  • [JEE MAIN 2024]
  • A

    $1$

  • B

    $2$

  • C

    $3$

  • D

    $4$

Similar Questions

अभिक्रिया $2 A + B \rightarrow C + D$ के गतिज अध्ययन से निम्न परिणाम प्राप्त हुए:

रन $[A]/mol\,L^{-1}$ $[B]/mol\,L^{-1}$ निर्माण का
प्रारम्भिक दर $D/mol\,L^{-1}\,min^{-1}$
$I.$ $0.1$ $0.1$ $6.0 \times 10^{-3}$
$II.$ $0.3$ $0.2$ $7.2 \times 10^{-2}$
$III.$ $0.3$ $0.4$ $2.88 \times 10^{-1}$
$IV.$ $0.4$ $0.1$ $2.40 \times 10^{-2}$

उपरोक्त आँकड़ों के आधार पर निम्न में कौन सही है?

  • [AIPMT 2010]

निम्न में से एक आण्विक अभिक्रिया है

निम्नलिखित अभिक्रिया (समांगी) स्कीम के लिये दर स्थिरांक की इकाई है$A + B\xrightarrow{K}C$

किसी गैसीय अभिक्रिया की दर निम्न पद द्वारा दी जाती है $K\,[A]\,[B]$ यदि अभिक्रिया पात्र का आयतन इसके प्रारम्भिक आयतन से अचानक $\frac{1}{4}$ भाग कम कर दिया जाता है तो वास्तविक दर के सम्बन्ध में अभिक्रिया दर का मान होगा

अभिक्रिया $2NO(g) + {O_2}(g) \to 2N{O_2}(g)$ का एकाएक दाब बढ़ाकर इसका आयतन आधा कर दिया जाता है यदि अभिक्रिया ${O_2}$ के सापेक्ष प्रथम कोटि तथा $NO$ के सापेक्ष द्वितीय कोटि की अभिक्रिया है तो अभिक्रिया का वेग होगा

  • [AIEEE 2003]